प्रतिनिधि, खूंटी.
जिले में नशा उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को रवाना किया गया. उपायुक्त आर रॉनिटा ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया. उन्होंने कहा कि यह रथ जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजनों को नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक करेगी. अभियान 26 जून तक चलाया जायेगा. इसका उद्देश्य युवाओं और समाज के अन्य वर्गों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना है. उपायुक्त ने सभी को मादक पदार्थों का सेवन और तस्करी के विरुद्ध सामूहिक शपथ दिलायी. सभी ने समाज को नशामुक्त करने का संकल्प लिया. उपायुक्त ने कहा कि नशीले पदार्थ समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा है. इससे न सिर्फ युवा पीढ़ी प्रभावित होती है, बल्कि पारिवारिक, सामाजिक व आर्थिक ढांचा भी कमजोर होता है. कहा कि अभियान के माध्यम से हम सभी को मिलकर एक सशक्त, नशामुक्त और जागरूक समाज का निर्माण करना है. इसके बाद उपायुक्त ने सभी विभागों के साथ मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान के क्रियान्वयन को लेकर बैठक की. मौके पर डीडीसी श्याम नारायण राम, एसी परमेश्वर मुंडा, परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है