10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

begusarai news : साइकिल चलाने से शरीर व पर्यावरण दोनों रहता है फिट : श्याम सहनी

begusarai news : राष्ट्रीय खेल दिवस के समापन पर हुआ संडे ऑन साइकिल कार्यक्रमगांधी स्टेडियम से निकलकर संडे ऑन साइकिल ने शहर का किया भ्रमण

बेगूसराय. राष्ट्रीय खेल दिवस के समापन पर खेल और फिटनेस की गतिविधियों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन बेगूसराय और खेल विभाग बेगूसराय की ओर से 31 अगस्त को संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम गांधी स्टेडियम बेगूसराय से निकल कर कैंटीन चौक होते हुए नवाब चौक, नगरपालिका चौक, टेढ़ीनाथ मंदिर चौक, मेन रोड होते हुए पटेल चौक, विष्णु सिनेमा हॉल चौक, कॉलेजिएट स्कूल रोड होते हुए मस्जिद चौक, डॉ केडीएन अग्रवाल रोड होते हुए मुंगेरीगंज के रास्ते कचहरी चौक से होते हुए गांधी स्टेडियम बेगूसराय में समाप्त हुआ. इस कार्यक्रम को लेकर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय श्याम सहनी ने कहा कि हम सभी को दैनिक जीवन में कम दूरी के लिए साइकिल का उपयोग करना चाहिए. इससे हमारा शरीर भी फिट रहता है और पर्यावरण के लिए भी यह अच्छा है. साइकिल चलाने से पेट एवं पेट्रोल दोनों का बचत होता है. सप्ताह में कम से कम एक दिन सभी को अपनी मोटर गाड़ी की जगह साइकिल का उपयोग करना चाहिए. इससे शरीर स्वस्थ रहेगा और बीमारियां भी दूर भागेंगी. उन्होंने कहा कि इसको लेकर शहर से गांव तक लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. इसे अभियान के रूप में लेना होगा. उन्होंने बताया कि मेजर ध्यानचंद के सम्मान में उनके जन्मदिन पर खेल दिवस मनाया जाता है और इसी कड़ी में राष्ट्रीय खेल दिवस के समापन पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के पदाधिकारी, खेल विभाग में प्रतिनियुक्त शिक्षक, विभिन्न स्कूलों के बच्चे, एनसीसी कैडेट्स और खेलो इंडिया से जुड़े खिलाड़ी प्रशिक्षक रीति कुमारी, सीमा कुमारी और शहर के जागरूक नागरिक शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel