बेलदौर. नपं के बेलदौर बाजार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सीपीआइ अंचल कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता राज्य परिषद सदस्य कामरेड नरेश सिंह ने की. बैठक के दौरान पार्टी नेताओं ने विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की. इसके अलावा पिरनगरा, डुमरी, बेलदौर एवं दिघौन गांव में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक कर रणनीति तैयार करने का निर्णय लिया गया. इसके कार्यकर्ताओं की टीम को चार पंचायतों में बांटा गया है. साथ-साथ बूथ स्तर की तैयारी करने का फैसला लिया गया. इसके लिए हर कार्यकर्ताओं से बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. मौके पर कम्युनिस्ट पार्टी के रविंद्र यादव, विजय निराला, भोथर सादा, शंकर सहनी, अविनाश कुमार, जवाहर मंडल, भगवान चंद मंडल, उमेश सादा, नरेश सिंह, भूषण रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

