हंटरगंज. बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ बुधवार की देर शाम पांडेयपुरा के विभिन्न टोला में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान चोरी कर बिजली जलाने वाले 20 लोगों को पकड़ा गया. अभियान का नेतृत्व सहायक विद्युत अभियंता सत्यदेव कुमार कर रहे थे. उन्होंने 20 लोगों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया. साथ ही जुर्माना भी लगाया है. गेंजना के गणेश भारती पर 16385, पांडेयपुरा के विपिन कुमार पर 16385, राहुल कुमार पर 32770, आकाश कुमार पर 10925, अजय भारती पर 10925, कंचन कुमार पर 10925, संदीप कुमार पर 16385, प्रदीप कुमार पर 16385, सुधीर कुमार पर 16385, राजीव कुमार पर 16385, पिंगल देवी पर 16385, तिवारी टोला में टुनटुन तिवारी पर 21825, विजय तिवारी पर 21845, राजाराम तिवारी पर 21845, निशांत कुमार तिवारी पर 21845, सुरेंद्र तिवारी पर 32765, राजू तिवारी पर 16385, सरयु यादव पर 16385, नावाडीह पांडेयपुर के राम आशीष सिंह पर 32765, अरुण सिंह पर 16385 रुपये का जुर्माना लगाया है. छापेमारी अभियान में पिंटू सिंह, पवन कुमार, राजू रजक, प्रदीप कुमार, अमृत कुमार, संजीत कुमार, अमरेश कुमार के अलावा कई मिस्त्री शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

