10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंडालों का निर्माण अंतिम चरण में, पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य

SASARAM NEWS.नारायणपुर, बस्तीपुर, कमरनगंज, शिवपुरी कॉलोनी कटार, सुजानपुर, भैसहा, मानिकपुर, बडीहा, शंकरपुर चकन्हा, पटनवां, लक्ष्मण बिगहा, भलुआड़ी, नावाडीह, विश्रामपुर आदि गांवों में पूजा पंडाल निर्माण को तेज कर दिया गया है .

प्रतिनिधि, इंद्रपुरी नारायणपुर, बस्तीपुर, कमरनगंज, शिवपुरी कॉलोनी कटार, सुजानपुर, भैसहा, मानिकपुर, बडीहा, शंकरपुर चकन्हा, पटनवां, लक्ष्मण बिगहा, भलुआड़ी, नावाडीह, विश्रामपुर आदि गांवों में पूजा पंडाल निर्माण को तेज कर दिया गया है . इसको लेकर गांव के युवक कारीगर के साथ पूजा पंडाल बनाने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. संरपच प्रतिनिधि श्रवण गुप्ता, कमेटी अध्यक्ष गणेश तिवारी और धीरज यादव आदि ने बताया कि उक्त गांवों में हर साल की तरह इस बार भी पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए साज सज्जा का इंतेजाम किया गया है. पंडाल में लाइट व डेकोरेशन का कार्य चल रहा है. आचार्य रवि तिवारी ने कहा कि नवरात्र नौ दिनों का होता है. इस साल 10 दिनों का है. जो काफी शुभ है. इस साल मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हुआ है. जो देश के लिए कल्याणकारी है. फिलहाल पूजा पंडाल में कलश स्थापित कर प्रतिदिन पूजा अर्चना की जा रही है. इधर, इंद्रपुरी थाने के पुलिस ने दुर्गा पूजा का लाइसेंस के लिए समितियों को शीघ्र प्रकिया पूर्ण करने को कहा है.जिन समितियों ने अभी तक दुर्गा पूजा के लाइसेंस के लिए फॉर्म भरकर नहीं दिया है. वे शीघ्र थाना से संपर्क कर प्रक्रिया पूर्ण करें. बिना अनुमति पूजा आयोजन नियमानुसार मान्य नहीं होगा. इंद्रपुरी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी गुप्ता ने बताया कि थाना क्षेत्र में 20 जगहों पर दुर्गा पूजा होती है. पर, दुर्गा पूजा का लाइसेंस के लिए अब तक सात जगहों से ही आवेदन मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel