मोतिहारी. भारतीय रेलवे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों और अन्य परिसरों में श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता अभियान चला रहा है. इस कड़ी में गुरुवार को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन प्रबंधन के द्वारा स्टेशन व आसपास स्वेच्छा से श्रमदान कर सफाई में योगदान दिया है. स्टेशन अधीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान में टीआई, स्टेशन मास्टर सहित अन्य रेलवे कर्मचारियों ने भाग लिया. इसका उद्देश्य स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाना है. एसएस ने कहा कि यह राष्ट्रव्यापी अभियान स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित है, जिसमें जन भागीदारी पर जोर दिया जा रहा है. इस दौरान स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया सहित स्टेशन के मुख्य पथ की सफाई की गयी. मौके पर टीआई विनोद कुमार, सीएचआई अशोक कुमार, सीएस संजय कुमार, सीएस हरिश कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

