8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ से पहले तालाबों में युद्धस्तर पर सफाई, प्रशासक ने दिया तीन दिन का अल्टीमेटम

रांची. छठ महापर्व को लेकर रांची नगर निगम तालाबों और घाटों में विशेष सफाई अभियान चला रहा है. इसी क्रम में प्रशासक सुशांत गौरव ने वार्ड संख्या 10 स्थित टुनकी

रांची. छठ महापर्व को लेकर रांची नगर निगम तालाबों और घाटों में विशेष सफाई अभियान चला रहा है. इसी क्रम में प्रशासक सुशांत गौरव ने वार्ड संख्या 10 स्थित टुनकी टोली तालाब और वार्ड संख्या नौ स्थित तिरिल तालाब का निरीक्षण किया. मौके पर सफाई कार्य का जायजा लेते हुए प्रशासक ने संबंधित सुपरवाइजर को तीन दिन के अंदर सफाई कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया. उन्होंने कहा कि सभी घाटों को युद्धस्तर पर तैयार किया जाये, ताकि श्रद्धालु स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण में पर्व मना सकें. प्रशासक ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि तालाबों के मुख्य मार्गों में किसी भी तरह का अतिक्रमण, निर्माण सामग्री और सीएंडडी वेस्ट न दिखे, यह सुनिश्चित किया जाये. इस अवसर पर उप प्रशासक रवींद्र कुमार, सहायक प्रशासक चन्द्रदीप कुमार, मुकेश रंजन आदि उपस्थित थे.

रिम्स ट्रॉमा सेंटर से कोकर मार्ग तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश

टुनकी टोली तालाब में प्रशासक ने तालाब के चारों ओर विशेष सफाई, घाटों की स्क्रबिंग और कूड़ा उठाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. ब्लीचिंग व फिटकरी का छिड़काव तत्काल प्रारंभ करने को कहा गया. ग्रास कटिंग, पेड़ों की डालियों की छंटाई, सीढ़ियों की मरम्मत, ग्रिल की पेंटिंग, बाउंड्री निर्माण तथा अन्य सिविल कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए गहरे स्थलों को बांस-बल्लियों व रिबन से घेरा जाये. आवश्यकतानुसार चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाये. विद्युत शाखा को पर्याप्त एवं सुचारु प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इन्फोर्समेंट शाखा को रिम्स ट्रॉमा सेंटर से कोकर मार्ग तक वृहद स्तर पर अतिक्रमण हटाव अभियान चलाने का आदेश दिया गया.

मानव बल बढ़ाते हुए सफाई अभियान चलायें

तिरिल तालाब में वार्ड सुपरवाइजर को मानव बल बढ़ाते हुए सफाई अभियान चलाने और तीन दिनों के भीतर सफाई कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. प्रशासक ने कहा कि सभी पहुंच पथ की नालियों की सफाई सुनिश्चित की जाये. अभियंत्रण शाखा को सभी सिविल वर्क्स समय पर पूरा करने के निर्देश दिये गये. प्रशासक ने तिरिल तालाब के पास स्थित अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी जायजा लिया और दवा की उपलब्धता की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आवश्यक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें. साथ ही उपस्थित डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को त्योहार में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel