10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छोटी घुटिया गांव में जान से मारने की नीयत से की फायरिंग, प्राथमिकी दर्ज

बांका /रजौन. रजौन थाना क्षेत्र के छोटी घुटिया गांव में जान मारने की नियत से फायरिंग किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घुटिया निवासी अमृत यादव (62 वर्ष)

बांका /रजौन. रजौन थाना क्षेत्र के छोटी घुटिया गांव में जान मारने की नियत से फायरिंग किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घुटिया निवासी अमृत यादव (62 वर्ष) ने अपने छोटे पुत्र बबलू यादव के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने को लेकर गांव के ही पांच लोगों के साथ-साथ चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार घटना 6 अगस्त को घटित हुई थी, लेकिन इस मामले की प्राथमिकी 16 अगस्त को दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में अमृत यादव ने कहा है कि उनका छोटा पुत्र बबलू यादव 6 अगस्त को बांका से रात्रि में वापस अपना घर लौट रहा था, उस दौरान आमगाड़ियां के पास पहले से घात लगाये गांव के ही सुधो यादव के पुत्र दयानंद यादव, खुरो यादव, राजा यादव, गौरव यादव के अलावे स्व. रंजीत यादव का पुत्र मीठों यादव ने हमला कर दिया. जान मारने की नियत से दयानंद यादव ने फायरिंग कर दी. हालांकि उनका पुत्र बच गया और किसी तरह जान बचाकर भाग सका. घटना के पीछे किसी कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है. उधर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel