कुंदन कुमार,
पसराहा. सतीश नगर में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को किया. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सुचित्रा सिन्हा, जदयू एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बुके देकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौके पर मौजूद सभी अतिथियों का अभिवादन किया. वहीं हेलिपैड और कार्यक्रम स्थल पर मौजूद जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका का अभिवादन किया. भाजपा नेता बाबूलाल शौर्य, जितेन्द्र यादव, जदयू नेता सुबोध यादव, श्रीकांत सिंह सौढ उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.पांच दिनों के लिए सतीश प्रसाद सिंह बने थे बिहार के मुख्यमंत्री
पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद थे. बताते चलें कि जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के कोरचक्का गांव में पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह का जन्म स्थल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह ने बाढ़ और कटाव से बचाने के लिए उस समय कोरचक्का गांव को एनएच 31 से उत्तर में बसाया था. उसके के बाद कोरचक्का गांव के लोगों ने गांव का नाम पूर्व मुख्यमंत्री के नाम पर गांव का सतीश नगर रखा. सतीश प्रसाद सिंह 28 जनवरी 1968 से 1 फरवरी 1968 तक बिहार के मुख्यमंत्री बने थे. अपने पांच दिनों के कार्यकाल में उन्होंने बहुत सारे कल्याणकारी योजना बिहार वासियों के लिए लाया था. पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से ही विधायक बने थे. परबत्ता विधानसभा ही उनका राजनीतिक जीवन का शुभारंभ हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

