19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छपड़ा मेघ पैक्स प्रबंधन निलंबित, छह माह के लिए प्रशासक नियुक्त

छपड़ा मेघ पैक्स प्रबंधन निलंबित, छह माह के लिए प्रशासक नियुक्त

प्रतिनिधि, मुशहरीमुशहरी प्रखंड के छपड़ा मेघ पैक्स प्रबंधन को जिला सहकारिता पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही बोचहा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गणेश बैठा को छह माह या अगले चुनाव तक प्रशासक बनाया गया है. उन्हें पैक्स के दैनिक कार्यों और आगामी चुनाव संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने आदेश में बताया कि 4 दिसंबर 2024 को पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधकारिणी सदस्य का चुनाव हुआ था, लेकिन उसके बाद समिति की एक भी बैठक कोरम के अभाव में नहीं हो सकी. इस बीच चार प्रबंधकारिणी सदस्यों ने त्यागपत्र दे दिया और बुलाए गए दोनों बैठकों में भी अनुपस्थित रहे. प्रशासन के अनुसार यह लापरवाही पैक्स की गतिविधियों में बाधा डाल रही थी. इस कारण चारों पदाधिकारियों पर पांच वर्ष से अधिक समय तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई है. वर्तमान में छपड़ा मेघ पैक्स अध्यक्ष के पद पर अवध किशोर सिंह निर्वाचित हैं. उन्होंने 2009 से 2024 तक लगातार अध्यक्ष रहे भाजपा के दिग्गज नेता को भारी मतों से हराया था. अब पंचायत की राजनीति में दो धाराओं के बीच फिर से सरगर्मी तेज होने के आसार दिखाई दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel