9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवरात्रि के तीसरे दिन माता के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की हुई पूजा

नवरात्रि के तीसरे दिन माता के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की हुई पूजा

गोगरी. नवरात्रि के तीसरे व चौथे दिन बुधवार व गुरुवार को मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा भक्तिभाव से की जा रही है. तिथि के कारण दो दिन तक तीसरे स्वरूप की पूजा होने की वजह से शुक्रवार को मां दुर्गा के चौथे स्वरूप की पूजा की जायेगी. बड़ी दुर्गा मंदिर जमालपुर, वैष्णवी दुर्गा मंदिर मारवाड़ी मोहल्ला, राजगढ़ बनेली दुर्गा मंदिर कांग्रेस कार्यालय, वैष्णवी दुर्गा मंदिर रजिस्ट्री चौक, लाल दुर्गा मंदिर गोगरी, दुर्गा मंदिर पुरानी कचहरी भोजुआ आदि में श्रद्धालुओं ने पूज-अर्चना की दुर्गा मंदिरों में पूजा से माहौल हुआ भक्तिमय शारदीय नवरात्र के अवसर पर नगर परिषद के सभी दुर्गा मंदिरों में पूजा पाठ से माहौल भक्तिमय बना है. दुर्गा मंदिरों में मां जगदम्बे की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस दौरान माता के जयकारों से परिक्षेत्र गुंजायमान हो रहा है. बड़ी दुर्गा मंदिर जमालपुर हटिया में संध्या आरती के दौरान भक्त उमड़ रहे है. शंख, घंटा की ध्वनि के साथ मां की आरती का दृश्य देख लोग भाव विभोर हो जाते हैं. मंदिर के पुजारी मनोज झा ने बताया कि बड़ी दुर्गा मंदिर जमालपुर हटिया में सालों भर आरती होती है, लेकिन नवरात्रि के नौ दिनों तक होने वाले संध्या आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं. इस दौरान श्रद्धा से माता को खुश कर भक्त मन की मुरादें पूरी करवाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel