21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. वॉलीबॉल प्रतियोगिता : रोमांचक मुकाबले में चंपा ने अंग टीम को हराकर बनी चैंपियन

खेल दिवस पर जिला स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गयी

खेल दिवस पर जिला स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. रविवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अंग व चंपा टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. तीन सेट के मैच में दोनों टीमों ने एक-एक सेट जीत कर फाइनल मुकाबला को रोमांचित बना दिया. अंतिम निर्णायक सेट में चंपा टीम ने 2-1 से जीत कर खिताब पर कब्जा जमाया. मैन ऑफ द मैच अंग के मयंक कुमार (ओम) को दिया गया. चंपा के ओर से सुशांत, सुमन शुभंकर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. जिला वॉलीबॉल संघ द्वारा आयोजन समिति को इस शानदार आयोजन के लिए आभार व्यक्त जताया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने खिलाड़ियों को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामना दी. कहा कि सरकार द्वारा खिलाड़ियों के बिहार अभ्यास के लिए हरेक तरह की सुविधा प्रदान की जा रही है और आगे भी की जायेगी. जल्द ही यहां इंडोर वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा. इस संबंध में जिलाधिकारी स्तर से विभाग को पत्र भेजा गया है. विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गयी. मौके पर अजय राय, नीलकमल राय, निखिल बाबू, संदीप कुमार ,नीलेश कुमार, मृणाल किशोर, सतीश चंद्र, आमिर खान, शुभम, अभय मिश्रा, कुंदन, विक्की, अब्बू ज़ुलबाब, कुणाल भारती, मुरारी आदि मौजूद थे. साइकिल रनिंग प्रतियोगिता में सुमित कुमार प्रथम – साइकिल रनिंग प्रतियोगिता में तीन किलोमीटर तक रेस कार्यक्रम हआ. बैडमिंटन इंडोर हाल, के सामने पुलिस उपाधीक्षक मिथिलेश प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने उद्घाटन किया. खिलाड़ियों को प्रत्येक संडे विथ साइकिल कार्यक्रम के लिए प्रेरित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. साइकिल रनिंग मनाली चौक, कचहरी चौक, घंटाघर के रास्ते पुन: बैडमिंटन हॉल के वापस पहुंच कर समाप्त हुआ. सुमित कुमार प्रथम, छोटू शाह दूसरे व आयुष कुमार तीसरे स्थान पर रहे. विजेताओं को मेडल से सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel