वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक सवार बदमाशों का आतंक बढ़ गया है. बाइक सवार बदमाशों द्वारा राह चलते लोगों से मोबाइल छिनतई तो आम बात है. किंतु अब राह चलती महिलाओं से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छिनतई फिर से शुरु कर दी है. इसी तरह का एक मामला शुक्रवार दोपहर करीब 1:00 बजे नगर थाना क्षेत्र के झौसागढ़ी इलाके में हुई है. जानकारी के मुताबिक बिलासी इलाके के इशान अपार्टमेंट में रहने वाली एक महिला दोपहर के वक्त अपने बच्चे को डीएवी स्कूल से लेकर टोटो से लौट रही थी. महिला की टोटो झौसागढ़ी संदीपनी स्कूल के समीप हनुमान मंदिर गली में जा ही रही थी कि पीछे से बाइक सवार दो बदमाश करीब आये. उनलोगों की बाइक धीमी हुई. इतने में बाइक पर पीछे बैठा बदमाश उसके गले से सोने की चेन छिनतई कर लिया. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश तेज गति में आगे भाग निकला. घटना के दौरान महिला चिल्लाते रह गयी, किंतु कोई उसकी मदद के लिये सामने नहीं आया. घटना के बाद पीड़ित महिला ने नगर थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की है. महिला ने पुलिस से छिनतई हुई चेन बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. समाचार लिखे जाने तक नगर थाने की पुलिस को मामले में कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. *बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

