गोपालगंज. सदर बीआरसी पर बिहार शिक्षा परियोजना, गोपालगंज के समावेशी शिक्षा संभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया. समापन पर शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिये गये. प्रशिक्षण के दौरान समावेशी शिक्षा के सिद्धांत, दिव्यांग बच्चों की पहचान, शिक्षण पद्धति में बदलाव और सहयोगी तकनीकों का उपयोग जैसे विषय से शिक्षकों को अवगत कराया गया. बीइओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से न केवल शिक्षकों को नयी जानकारी और कौशल मिलेंगे, बल्कि दिव्यांग बच्चों को भी पढ़ाई में बराबरी का अवसर मिलेगा. मौके पर प्रशिक्षक अजय सती, सुजीत कुमार पांडेय, सर्व शिक्षा अभियान के विवेक रंजन, रविश कुमार के अलावा शशिकांत पांडेय समेत अन्य कर्मी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

