पोठिया प्रखंड के नौकट्टा पंचायत अंतर्गत घियागांव के समीप बूढ़ी चना नदी में बुधवार को एक युवक नहाने के दौरान लापता हो गया. युवक की पहचान तालिम आलम (27 वर्ष) पिता फजलुर्रहमान ग्राम दुधऔंटी थाना ठाकुरगंज के रूप में हुई है. युवक कुछ दिनों से अपने ससुराल घियागांव में रहकर मजदूरी करता था. बुधवार की दोपहर गांव से सटे बूढ़ी चना नदी में नहाने पहुंचा था और देखते ही देखते नदी में लतापत हो गया. जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों द्वारा खोजबीन की जा रही है. देर शाम तक लापता युवक का कोई अतापता नहीं चल सका. ईधर पोठिया थाना को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अंजय अमन मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ को सूचना देने की बातें कही. नदी में युवक के लापता होने की खबर से आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी थी. वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

