कोचाधामन.अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 में मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत जिले के कोचाधामन प्रखंड के बुआलदाह पैक्स को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पटना स्थित दशरथ मांझी भवन में आयोजित कार्यक्रम में बुआलदह के पैक्स अध्यक्ष जुनैद आलम को सूबे सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पांच लाख राशि का चेक से सम्मानित किया गया. वहीं जुनैद आलम ने कहा कि इसका श्रय पैक्स के प्रबंधन समिति तथा सभी पैक्स के सभी सदस्यों को जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

