कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र की बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत भेलबेहड़ी गांव में सहोदर भाइयों के बीच संपत्ति विवाद को लेकर मारपीट हो गई. जिसमें एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी कमलेश यादव (35वर्ष) पिता रेशो यादव का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ. जख्मी युवक ने बड़े भाई जागूलाल यादव, भाभी पचिया देवी व भाई अकलू यादव पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. जख्मी का आरोप है कि बड़े भाई ने चार बीघा जमीन चुपके से अपने नाम रजिस्ट्री करा ली है. जिसका कागज बनने कहने पर दस लाख रुपये की मांग की जाती है. इसी विवाद में सहोदर भाईयों में मारपीट हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

