कसमार, आतंक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व भारतीय सेना के सम्मान में सोमवार को कसमार में भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा की शुरुआत कसमार स्कूल चौक से हुई, जो मेन रोड में भारत माता के जयकारे के साथ हुई. तिरंगा हाथों में लेकर भारतीय सेना के पराक्रम को नमन करते हुए शिवाजी चौक तक पहुंची. शिवाजी चौक में नुक्कड़ सभा भी आयोजित हुई.
सभा को संबोधित करते भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक ने कहा कि हमारे देश की सेना के अदम्य साहस व पराक्रम के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिये. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारतीय सेना एवं हमारी सैन्य शक्ति की तूती बोल रही है. उन्होंने सरहद पर दिन-रात सेवा एवं देश की रक्षा कर रहे सैनिकों को नमन करते हुए उनका हौसला बढ़ाया. मौके पर जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार, सुरेंद्र महतो, परमेश्वर नायक, आनंद महतो, भवानी प्रसाद मुखर्जी, राजेश्वर महतो, अनीश कुमार जायसवाल, अशोक कुमार महतो, प्रताप सिंह, मनोहर महतो, रामलाल ठाकुर, बजरंगी प्रजापति, कैलाश महतो, सुरेश कालिंदी, चंचला देवी, संध्या देवी, एमएस मुखर्जी, निरंजन प्रसाद जायसवाल, शैलेंद्र भूषण शर्मा, सुदामा महतो, कमल दास आदि मौजूद थे.जैनामोड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
जैनामोड़, जैनामोड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. भारतीय सेना व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. यात्रा में चंदनकियारी के पूर्व विधायक अमर बाउरी, जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर, किसान मोर्चा के अर्जुन सिंह, शंकर रजक, सुभाष प्रजापति, विनोद कुमार, सुनील मंडल, श्रवण दास, रंजीत महतो, रामलाल महतो, सुरेश प्रसाद, विजय प्रसाद, हीरालाल महतो, रघुनाथ टुडू, बालेश्वर मुर्मू, सुनील स्वर्णकार, राजेश सिंह, सुमित जायसवाल, मेघनाथ गोसाई, कुमार प्रकाश, चंद्रशेखर सिंह आदि शामिल थे.पेटरवार में निकाली गयी तिरंगा यात्रा
पेटरवार, पेटरवार प्रखंड भाजपा व आजसू की ओर से सोमवार को प्लस टू हाइ स्कूल के मैदान से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली तिरंगा यात्रा पेटरवार तेनुचौक होते हुए पेटरवार बाजारटांड़ पहुंची. लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान हाय-हाय आदि नारे लगा रहे थे. गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता शांतिलाल जैन, जिप सदस्य प्रहलाद महतो, पेटरवार मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, अनिल स्वर्णकार, शशिकांत सिंगला, संजय सिन्हा, असित कुमार बनर्जी, सिंटू सिंह, मनोज शर्मा, रितेश कुमार सिन्हा, राजेंद्र महतो, नागेश्वर सिंह, राजू सिन्हा, स्वरूप सहाय, रोशन कुमार सहित अन्य शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है