बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोमवार को जेएससीए अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. सेक्टर चार स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये पहले मैच में जमशेदपुर की टीम ने कोडरमा की टीम को 253 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर पहली जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हए जमशेदपुर की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में छह विकेट खोकर 275 रन बनाये. आन्या वर्मा ने 71, मिस्बाह अली ने 70 व प्राची प्रधान ने 66 रन बनाये. कोडरमा की ओर से प्रियंका कुमारी को तीन सफलता मिली.
जवाबी पारी खेलने उतरी कोडरमा की टीम 20.1 ओवर में मात्र 22 रनों पर सिमट गयी. टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई में नहीं पहुंच पाया. जमशेदपुर की ओर से दिव्या राय ने छह रन देकर तीन व पल्लवी जीत कौर ने दो रन देकर दो विकेट लिए. शानदार अर्धशतक के लिए जमशेदपुर की आन्या वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का कैश मनी अवार्ड जेएससीए आजीवन सदस्य ज्योति प्रकाश द्विवेदी ने सौंपा.रांची की टीम ने रामगढ़ की टीम को 195 रनों से किया पराजित
वहीं, दूसरे खेले गये मैच में रांची की टीम ने रामगढ़ की टीम को 195 रनों से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में चार विकेट खोकर 338 रन बनाये. टीम की ओर से कुमारी पलक ने नाबाद 174, गुरलीन कौर ने 52 व प्रियांश्री ने 34 रन बनाये. गेंदबाजी में रामगढ़ की ओर से श्रेया प्रिया ने 46 रन देकर दो विकेट लिए. जवाबी पारी खेलते हुए रामगढ़ की टीम 33.3 ओवर में 143 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से इशिका प्रिया ने 35 व प्रियंका ने 32 रन बनाये. गेंदबाजी में रांची की ओर से रागिनी कुमारी ने 19 रन देकर चार विकेट लिए. जबकि अनुष्का टोप्पो व प्रतीक्षा पांडे को दो-दो सफलता मिली. मैच में शानदार नाबाद शतक के लिए रांची की कुमारी पलक को प्लेयर ऑफ द मैच का कैश मनी अवार्ड मैच टीआरडीओ मनोज कुमार सिंह ने सौंपा. मौके पर मैच के अंपायर वकील अहमद (बोकारो), अभिषेक आनंद( देवघर), शिवम कुमार (रांची), वासिद खान(रांची), स्कोरर ज्ञान रंजन व दीपक कुमार (धनबाद) आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

