प्रतिनिधि, बंदरा प्रखंड के बूढ़ी गंडक नदी के हरपुर पिलखी पुल के नीचे बुधवार को डूबे दो बच्चों में से एक का शव गुरुवार को बरामद किया गया. शव करीब तीन किलोमीटर दूर देदौल घाट के सामने पानी में उपलाता हुआ देखा गया. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. शव की पहचान सिमरा निवासी हरिश्चंद्र मेहता के पुत्र आठ वर्षीय अभिराज कुमार के रूप में हुई. बेटे का शव देखते ही पिता दहाड़ मारकर रो पड़े. देर शाम तक दूसरे बच्चे का पता नहीं चल पाया. एसडीआरएफ की टीम ने तलाश अभियान रोक दिया. अब शुक्रवार को फिर से खोजबीन की जाएगी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पियर थानाध्यक्ष रजनीकांत ने बताया कि मृतक की मां नीलम देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. आवेदन में उन्होंने अपने देवर शिवचंद्र मेहता पर कम दाम में जमीन लिखवाने के लिए प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

