15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नूर की आमद मरहबा, नबी की आमद मरहबा… नारे से गुंजा शहर

भागलपुर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया.

पैगंबर साहब के जन्मदिन पर शुक्रवार को शहर के विभिन्न मुस्लिम मोहल्लों से निकाला गया जुलूस-ए- मोहम्मदीहजरत पैगंबर मोहम्मद साहेब का जन्मदिन शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न मुस्लिम मोहल्लों से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस खानकाह-ए-शहबाजिया पहुंच कर समाप्त हो गया. दोपहर 12.00 बजे सज्जादानशीन सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी ने शांति, अमन, भाईचारा व तरक्की की दुआ मांगा. जुलूस में शामिल लोग नबी की आमद मरहबा, नूर की आमद मरहबा, रसूल की आमद मरहबा के नारे लगा रहे थे. इस्लामिक झंडा, तिरंगा व हरी टोपी से जुलूस पटा रहा. पैगंबर साहब के जन्मदिन को लेकर लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकवाद दी. माइक पर नबी की शान में एक से बढ़कर एक नातिया कलाम पढ़े जा रहे थे. जुलूस को लेकर बच्चों में खासा उत्साह था. सुबह 10.30 बजे जुलूस तातारपुर चौक पहुंचने लगा था. शाहजंगी, बरहपुरा, गनीचक, तातारपुर, हबीबपुर, चमेलीचक, भीखनपुर, इशाकचक, मोजाहिदपुर, हुसैनपुर, कबीरपुर, मौलानाचक, खंजरपुर, सराय, सहित कई मोहल्लों से मोहम्मदी जुलूस निकाला गया था.

काबा शरीफ व गुबंद रहा आकर्षण के केंद्र में

जुलूस में कई मोहल्लों से झांकी भी निकाली गयी थी. इसमें काबा शरीफ व गुबंद की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. कुछ मोहल्लों ने काबा शरीफ, गुबंद व मीनार की झांकी भी निकाली थी.

पैगंबर साहब के आमद से दुनिया गुलजार हुआ

पैगंबर साहब के जन्मदिन के मौके पर बरहपुरा जामा मस्जिद में जश-ए-मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया. मस्जिद के इमाम मौलाना कुदरत उल्लाह ने कहा कि हजरत पैगंबर साहब पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आये. पैगंबर साहब के आमद से दुनिया गुलजार हुआ. पूरी दुनिया को शांति व खुशहाली का संदेश दिया. अल्लाह के बताए बातों को लोगों तक पहुंचाया. इस अवसर पर मुस्लिम एसोसिएशन बरहपुरा के सचिव परवेज मल्लिक, सादिक हसन, शाहीन अख्तर, मो शमशाद आदि मौजूद थे.

पैगंबर साहब दुनिया में इंसानियत के दूत बनकर आये

खानकाह-ए-शहबाजिया के सज्जादानशीन सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी ने जुलूस को खिताब करते हुए कहा कि पैगंबर साहब दुनिया में इंसानियत के दूत बनकर आये. उनके जैसा हुस्न, अखलाक व किरदार को बनाये. उन्होंने लोगों को अच्छे व बुरे में फर्क बताया. अपने अखलाक से पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल कायम किया है. सज्जादानशीन ने लोगों से आह्वान किया कि हजरत पैगंबर साहब की सच्ची खुशी तब मिलेगी. जब उनके आदर्श व बताए रास्ते पर चलेंगे.

चौक-चौराहों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

जुलूस को लेकर शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. तातारपुर चौक, स्टेशन चौक पर कोतवाली, तातारपुर, विवि, मोजािहदपुर, हबीबपुर सहित कई थाना की पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.

जुलूस में लहराया तिरंगा

जुलूस में शामिल लोगों ने पैगंबर साहब के लिए इश्क व मोहब्बत का इजहार किया. दूसरी तरफ तिरंगा लहरा कर वतन परस्ती का भी इजहार किया. कई मोहल्लों से निकाला गया जुलूस में लोग तिरंगा झंडा लहराते हुए चल रहे थे.

मुए-ए-मुबारक की जियारत करायी गयी

खानकाह-ए-शहबाजिया में इशा की नमाज के बाद हजरत पैगंबर साहब के मुए-ए-मुबारक, काबा शरीफ के गिलाफ की जियारत करायी गयी. इससे पहले खानकाह स्थित नक्श-ए-कदम रसूल की गुस्ल करायी गयी. फिर चादर व गुलपोशी की गयी. मौके पर खानकाह परिवार से जुड़े तमाम लोगों के अलावा मुफ्ती फारूक आलम अशरफी आदि मौजूद थे.

जगह-जगह शरबत व पानी का किया गया वितरण

जुलूस को लेकर सामाजिक संगठनों की तरफ से तातारपुर व स्टेशन चौक के बीच जगह-जगह शरबत व पानी का वितरण लोगों के बीच किया गया. खजूर व मिठाई का भी वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel