10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठाकुरगंज में विद्युत विभाग का विशेष शिविर में उपभोक्ताओं के बिल समस्याओं का मौके पर हुआ समाधान

बिजली विभाग की ओर से गुरुवार को विशेष शिविर आयोजित किया गया. जिसमें उपभोक्ताओं की बिजली बिल सुधार (125 यूनिट संबंधी मामले) तथा अन्य शिकायतों से संबंधित 25 मामले आये.,सभी मामलों का ऑन द स्पॉट का निपटारा किया गया.

ठाकुरगंज.ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में बिजली विभाग की ओर से गुरुवार को विशेष शिविर आयोजित किया गया. जिसमें उपभोक्ताओं की बिजली बिल सुधार (125 यूनिट संबंधी मामले) तथा अन्य शिकायतों से संबंधित 25 मामले आये.,सभी मामलों का ऑन द स्पॉट का निपटारा किया गया. सहायक विद्युत अभियंता मधुकर वनमाली ने बताया कि ऊर्जा विभाग के निर्देशानुसार उपभोक्ता शिकायतों के त्वरित निवारण एवं उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पखवाड़ा, 2025 अवधि में विद्युत विभाग द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में उक्त शिविर आयोजित किए गए और शुक्रवार को यह शिविर सब-डिवीजन पावर हाउस कैंपस में आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि शिविर में उपभोक्ताओं को 125 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना, स्मार्ट मीटर की जानकारी, बिल सुधार, नए कनेक्शन, शिकायत निवारण एवं विद्युत सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई. इस दौरान शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक बीपीएल विद्युत उपभोक्ताओं को लोड के अनुसार सोलर ऊर्जा का भी निःशुल्क व्यवस्था देने की जानकारी दी. इस मौके पर कनीय विद्युत अभियंता देवेंद्र प्रसाद, डाटा एंट्री ऑपरेटर अशोक कुमार सहित सभी बिजली कर्मी व मानव बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel