किशनगंज शहर के खगड़ा स्थित बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज तथा इसके अधीन सभी बटालियन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 मनाया जा रहा है. बीएसएफ के डीआईजी ईश औल की अगुआई में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 मनाया जा रहा है जिसका शीर्षक सतर्कता हमारी जिम्मेदारी है. यह कार्यक्रम 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज तथा इसके अंतर्गत वाहिनियों के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने जीवन से सभी प्रकार के भ्रष्टाचार मिटाने व निर्बाध रूप से काम करने का संकल्प लिया. इसके अलावा बार्डर पर बीएसएफ के द्वारा आम लोगो को, भ्रष्टाचार को देश से मिटाने के लिये जागरूक किया गया. बीएसएफ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सीमा पर तथा मुख्यालय में भ्रष्टाचार मिटाने व जागरूकता फैलाने को लेकर इस सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. एक सप्ताह में अलग अलग तिथि में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

