मुजफ्फरपुर.
अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्त्वावधान में मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के द्वारा 27 से 28 दिसंबर तक मुजफ्फरपुर के आदर्श छात्रावास में बिहार राज्य रैपिड व ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता होगी. दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय रैपिड व ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अखिल बिहार शतरंज संघ के वेबसाइट पर, दिए गए लिंक के माध्यम से जाकर प्रतियोगिता के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. वैसे खिलाड़ी जिनका अखिल बिहार शतरंज संघ से निबंधन नहीं हो, उनके लिए भी एक लिंक जारी किया गया. प्रतियोगिता में उन्हीं खिलाड़ियों को प्रवेश की अनुमति होगी जिनका निबंधन होगा. संघ ने सदस्य आभाष, अभिजीत, मनीष, हिमांशु, नंद किशोर व विजय का नंबर जारी किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

