वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रथम राष्ट्रीय पैरा योगासन खेल प्रतियोगिता हेतु बिहार राज्य पैरा योगासन टीम का चयन जिला योगासन खेल संघ मुजफ्फरपुर द्वारा 14 सितंबर को किया जायेगा. चयन का आयोजन बागेश्वरी मूक बधिर आवासीय विद्यालय हाथी चौक मुजफ्फरपुर में होगा. जिला योगासन खेल संघ के सचिव कुमार आदित्य ने बताया कि प्रतियोगिता में 50 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे. प्रतियोगिता में पारंपरिक योगासन की विधा संपन्न होगी. बिहार योगासन खेल संघ की सचिव डॉ रानी सिंह ने बताया कि चयन प्रतियोगिता कुल 4 कैटेगरी में होंगे. जिसमें अस्थि दिव्यांग 50 से 70 प्रतिशत, 70 प्रतिशत से अधिक, मूक बधिर वर्ग में 50 प्रतिशत दिव्यांगता और दृष्टि बाधित 50 प्रतिशत से अधिक वर्ग में होना है. सभी खिलाड़ी अपने साथ यूडीआईडी कार्ड की छायाप्रति व पासपोर्ट साइज फोटो लाएंगे. प्रतियोगिता पूरी तरह निःशुल्क होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

