10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नम आंखों से गणपति बप्पा को किया विदा

प्रखंड के अलीगंज बाजार सहित आसपास के इलाकों में पांच दिनों तक धूमधाम से चले गणपति महोत्सव का रविवार को विसर्जन के साथ समापन हुआ.

अलीगंज . प्रखंड के अलीगंज बाजार सहित आसपास के इलाकों में पांच दिनों तक धूमधाम से चले गणपति महोत्सव का रविवार को विसर्जन के साथ समापन हुआ. पूजा समितियों ने गणेश प्रतिमाओं को गाजे-बाजे के साथ विसर्जन किया. अलीगंज मेन रोड, अंदर बाजार मानपुर, क्रांति क्लब, बुढ़वा गणेश पूजा समिति, सृष्टि क्लब, ग्रेट क्लब, स्टूडेंट क्लब सहित विभिन्न पूजा समितियों ने भव्य पंडालों में गणपति की प्रतिमा स्थापित की थी. तीन दिनों तक पूरे अलीगंज बाजार को आधुनिक लाइटों से सजाया गया था. श्रद्धालुओं का तांता प्रतिदिन पूजा-पंडालों में लगा रहा. रविवार को सभी समितियों ने गणपति प्रतिमाओं को गाजे-बाजे और भक्ति गीतों के बीच जुलूस निकालकर अलीगंज मेन बाजार से होते हुए दुर्गा मंदिर तालाब में श्रद्धापूर्वक विसर्जित किया. विसर्जन जुलूस के दौरान श्रद्धालु गुलाल उड़ाते और पटाखे फोड़ते नजर आए. वहीं चंद्रदीप थाना पुलिस पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था में जुटी रही. इस मौके पर जितेश मेहता, सानोज कुमार, सौरभ कुमार, धर्मेंद्र कुमार, बिक्की कुमार, नितीश कुमार, कुंदन कुमार, राजेश कुमार सहित सभी पूजा समिति के सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel