23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान की उपासना से जीवन में है आती समृद्धि: सदानंद महाराज

ठाकुरगंज ठाकुरगंज के धार्मिक और सांस्कृतिक परिदृश्य में शुक्रवार को एक और अध्याय जुट गया, जब अत्याधुनिक सुविधा से लेस नवनिर्मित शिवानन्द भवन का लोकार्पण प्रणामी मिशन के प्रमुख

ठाकुरगंज ठाकुरगंज के धार्मिक और सांस्कृतिक परिदृश्य में शुक्रवार को एक और अध्याय जुट गया, जब अत्याधुनिक सुविधा से लेस नवनिर्मित शिवानन्द भवन का लोकार्पण प्रणामी मिशन के प्रमुख संत परमहंस स्वामी डॉ. सदानंद महाराज के द्वारा किया गया. हरगौरी मंदिर के सामने नवनिर्मित इस भवन के लोकार्पण के वक्त बड़ी संख्या में किशनगंज, सिलीगुड़ी सहित ठाकुरगंज के भक्त मौजूद थे. इस दौरान हरगौरी की जयकारे से माहोल भक्तिमय हो गया. सदानंद जी महाराज ने भक्ति संस्कार और समाजसेवा के महत्व को बताते हुए कहा कि भगवान की उपासना से जीवन में सुख और समृद्धि आती है. केवल भक्ति से ही आदमी का आध्यात्मिक उन्नति संभव है, लेकिन इसके साथ साथ समाज की सेवा भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस धर्मशाला का निर्माण धार्मिक अनुष्ठान के साथ समाज में भाई चारे और प्रेम को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा. इस दौरान पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि इस धर्मशाला का उद्घाटन ठाकुरगंज के लिए एक अच्छी शुरुआत है. बताते चले कि पूरी तरह जर्जर हो चुके शिवानन्द भवन के पुननिर्माण के लिए भूमि पूजन 25 अक्तूबर 23 को संपन्न हुआ था. जर्जर हो चुके भवन का पुननिर्माण स्थानीय लोगों के मदद से हुआ है., जिसमें हरगौरी मंदिर में आने वाले भक्तजनों के ठहरने की व्यवस्था होगी. 2 डिसमिल भूमि पर बनकर तैयार हुए इस शिवानन्द भवन के लिए लाहिड़ी परिवार द्वारा भूमि दान दी गई थी और आसाम के निवासी ज्वाला प्रसाद बजाज ने 70 के दशक में इसका निर्माण करवाया था. भवन जर्जर होने पर उसे ध्वस्त कर पुनः निर्माण कराया गया, लोकार्पण के समय मुख्य रूप से पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, नगर पंचायत मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, ताराचंद धानुका, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, सिलीगुड़ी के राजू अग्रवाल, गंगा धर अग्रवाल, पवन अग्रवाल, किशनगंज के दिलीप केजड़ीवाल, अनिल केजड़ीवाल, संजय केजड़ीवाल, मनीष जालान के अलावे एसएसबी के डिप्टी कमान्डेंट राजीव शर्मा, अमित सिन्हा, सुब्रतो लाहिड़ी, राजेश जैन, दिलीप अग्रवाल, नंदू अग्रवाल, मुरारी गाड़ोदिया,श्रवण अग्रवाल, सिपाही यादव, नवल यादव, गणेश अग्रवाल, त्रिलोक अग्रवाल, राधू मोर के साथ नगर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel