10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय पर्यटकों को लेकर काठमांडू जा रही बस नदी में गिरी, 14 की मौत

रक्सौल.नेपाल के तनहु जिले के अबुखैरनी गांवपालिका के वार्ड नंबर दो ऐनापहरा गांव में भारतीय पर्यटकों को काठमांडू लेकर जा रही पर्यटक बस मर्स्याङ्दी नदी में पलट गयी. इसमें 14

रक्सौल.नेपाल के तनहु जिले के अबुखैरनी गांवपालिका के वार्ड नंबर दो ऐनापहरा गांव में भारतीय पर्यटकों को काठमांडू लेकर जा रही पर्यटक बस मर्स्याङ्दी नदी में पलट गयी. इसमें 14 भारतीय नागरिकों की मौत हो गयी है. जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता दीपक कुमार राय ने बताया कि बस में चालक सहित कुल 43 लोग सवार थे. इसमें 14 लोगों की मौत हो गयी है. 25 यात्री घायल है. इनमें 12 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए नेपाली सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए काठमांडू भेजा गया है. बस में सवार 43 में चार लोगों की तलाश के लिए नेपाली सेना, नेपाल सशस्त्र पुलिस बल व नेपाल पुलिस के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. जिला पुलिस कार्यालय रूपनदेही के प्रवक्ता डीएसपी मोहन भट्ट ने बताया कि केशरवानी परिवहन की यूपी53एफटी-7623 नंबर की पर्यटक बस 20 अगस्त 2024 को 8 दिन के रूट परमिट के साथ भैरहवा बॉर्डर से नेपाल की सीमा में दाखिल हुई थी. पोखरा के पर्यटन स्थलों को घुमाने के बाद पर्यटकों को लेकर बस काठमांडू जा रही थी. इसी बीच शुक्रवार को सुबह हादसे का शिकार हो गयी. बस सड़क से नीचे नदी में गिरी है. वहां पहुंचने का मार्ग नहीं है. ऐसे में रस्सी और सीढ़ी के माध्यम से जवानों ने नदी के किनारे जाकर रेस्क्यू का कार्य किया. वहां राहत और बचाव का कार्य चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें