17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेलहर विधायक ने दो नवनिर्मित स्कूलों का किया उदघाटन

लहर विधायक मनोज यादव ने सोमवार को दो नवनिर्मित स्कूलों का समारोहपूर्वक उदघाटन किया. स्कूल भवन निर्माण कार्य में तीन करोड़ 60 लाख रुपये की लागत आई है

दोनों भवनों के निर्माण पर तीन करोड़ 60 लाख रुपये खर्च

कटोरिया/चांदन

. बेलहर विधायक मनोज यादव ने सोमवार को दो नवनिर्मित स्कूलों का समारोहपूर्वक उदघाटन किया. स्कूल भवन निर्माण कार्य में तीन करोड़ 60 लाख रुपये की लागत आई है. विधायक ने चांदन प्रखंड के उत्तरी कसवा वसीला पंचायत के उल्ही गांव में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन फीता काट कर किया. फिर धनुवसार पंचायत के लोहटनियां गांव में भी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का उद्घाटन किया. दोनों विद्यालय भवन के निर्माण की कुल राशि 3 करोड़ 60 लाख रुपए है. विधायक ने कहा कि अब यह विद्यालय भवन बन जाने से छात्र-छात्राओं को बैठने में परेशानी नहीं होगी. आप लोग मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें और अपने गांव व विद्यालय का नाम आगे रौशन करें, यही हमारी शुभकामनाएं हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा के प्रति काफी गंभीर है, शिक्षा के क्षेत्र में बिहार को बहुत आगे ले जाने का कार्य किए हैं. विधायक मनोज यादव भेलवा गांव में जनता दरबार लगाकर जनता से सीधा जनसंवाद किया. उन्होंने जनता की हर समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना. साथ ही निदान का भरोसा भी दिया. चंदुवारी पंचायत के केंदुवार गांव स्थित श्रीश्री 108 दुबे बाबा भय हरण मंदिर के वार्षिक पूजा में भी विधायक शामिल हुए. इस मौके पर मुखिया इंद्रदेव यादव, सुभाष यादव, विनोद हांसदा, संजीव भगत, रामचंद्र कोल, जवाहर यादव, मुमताज अंसारी, उमेश यादव, गोदी यादव, अनिल यादव, परमानंद यादव, नोखेलाल पंडित, राधे यादव, घनश्याम यादव, कृष्ण कुमार गोयल, पुरूषोत्तम यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel