वरीय संवाददाता, धनबाद.
धनबाद समेत अन्य रेल मंडल में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों को पढ़ाई और हॉस्टल चार्ज में मिलने वाला भत्ता बढ़ा दिया गया है. इसे लेकर रेलवे बोर्ड ने सभी रेल मंडल व जोन को पत्र भेजा है.हर माह मिलेंगे 2812 रुपये :
रेलवे प्रशासन ने पत्र भेज कर बताया है कि अब रेल कर्मचारियों के बच्चों को पढ़ने के लिए 2812.50 रुपये प्रतिमाह रेलवे भुगतान करेगा, ताकि वे ठीक से पढ़ाई कर सकें. वहीं जिनके बच्चे बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, ऐसे बच्चों को हॉस्टल के लिए हर माह 8437.50 रेल प्रशासन भुगतान करेगा. ज्ञात हो कि पहले रेलकर्मियों के बच्चे की पढ़ाई तथा हॉस्टल में रहने का भत्ता का कम था. रेलवे प्रशासन ने अब एक जनवरी 2024 से इस नियम को लागू कर दिया है.बच्चा पालने के लिए भी मिलेगी राशि : रेलवे प्रशासन ने पत्र के माध्यम से बताया कि रेलवे में काम करने वाली कई दिव्यांग महिलाएं व अन्य बीमारी से ग्रसित महिलाओं को बच्चा पालने में परेशानी होती थी. ऐसी महिलाओं को बच्चा पालने के लिए रेलवे प्रशासन अब हर माह 3750 रुपये भत्ता देगा, जिससे उक्त महिला पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा और वह अपने बच्चे काे अच्छे से पाल सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

