मॉडल अस्पताल के निरीक्षण में अधीक्षक के निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मॉडल अस्पताल का निरीक्षण करने अधीक्षक बाबू साहब झा पहुंचे. हर विभाग की ओपीडी में जाकर डॉक्टरों व मरीजों से जानकारी ली. मरीजों ने कहा-दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं. इसपर अधीक्षक ने डॉक्टरों से अस्पताल में उपलब्ध दवाएं ही लिखने को कहा दंत, मानसिक, हड्डी रोग विभाग में डॉक्टर नहीं रहने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. ऑपरेशन थियेटर में गंदगी दिखी. सदर अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं होने पर फटकारा भी. इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

