औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद जिले में चेन स्नैचिंग की घटना का अंजाम देने वाले चार शातिरों को नगर थाने की पुलिस ने गया जिले के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये शातिरों में एक ज्वेलर्स व्यवसायी भी शामिल है, जो शातिरों को मदद करता था और चोरी का माल खपाता था. पकड़े गये शातिरों में गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के गोदावरी भैरों स्थान चांद चौरा निवासी संजय सिन्हा के पुत्र अंकित कुमार उर्फ छोटू, गोलबिगहा दुर्गा स्थान निवासी मंटू शर्मा के पुत्र रवि कुमार, गोदावरी भैरों स्थान निवासी दीपक सिंह के पुत्र करण कुमार उर्फ विक्की और मेघदूत ज्वेलर्स के प्रोपराइटर विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघरी बायपास निवासी सीताराम प्रसाद के पुत्र नरेश प्रसाद शामिल है. शातिरों के पास से दो चेन, सोने का गला हुआ एक टुकड़ा व एक कार भी बरामद किया गया है. वैसे यह कार्रवाई नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दारोगा चंदन कुमार दास ने की है.
सदर अस्पताल में कराया गया मेडिकल जांच
सोमवार की दोपहर सदर अस्पताल में चारों आरोपितों की मेडिकल जांच करायी गयी. इस दौरान दारोगा चंदन कुमार ने बताया कि उक्त आरोपितों का एक बड़ा चेन स्नैचर का ग्रुप है. उक्त सभी लोग चोरी-छिनतई की घटना का अंजाम देते थे. कई जिलों में इनका गिरोह चलता है. औरंगाबाद शहर में भी इन लोगों द्वारा लगातार चेन स्नैचिंग की घटना काे अंजाम दिया जा रहा था. हाल ही में उक्त लोगों द्वारा जीटी रोड स्थित एक गली से चेन छिनतई की घटना काे अंजाम भी दिया गया था. मामले में उक्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
टीम गठित कर की गयी छापेमारी
चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले शातिरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. गठित टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. साक्ष्य संकलन कर कई जगहों से सीसीटीवी फुटेज भी निकाला गया. इसके बाद चारो को गया जिले से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के उपरांत चारों को थाने लाया गया. पूछताछ के दौरान चारों आरोपितों ने चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इनलोगों का एक बड़ा समूह है. समूह के सभी लोग चेन चोरी की घटना का अंजाम देते हैं.
अन्य जिलों में भी देते थे घटना का अंजाम
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों का आपराधिक इतिहास भी रहा है. हाल ही में उक्त लोगों द्वारा जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में चेन चोरी की घटना का अंजाम दिया गया था. ये लोग शातिर चोर है. किसी भी घटना को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते थे. पुलिस को लंबे समय से इनलोगों की तलाश थी. इस ग्रुप में और भी कई लोग हैं. सभी की तलाश जारी है. पुलिस इनके हर ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. एक मुख्य शातिर फरार चल रहा है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले एक वर्ष से शहर में चेन चोरी की घटना रुक गयी थी. पहले रोहतास जिले के कई शातिर चोर को पकड़कर जेल भेजा जा चुका है. उसके बाद में शहर में चोरी की घटना नही होती थी. इधर, हाल के दिनों में इनलोगों की टीम में घटना काे अंजाम देना शुरू ही किया था कि गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

