बिंद (नालंदा). थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीया किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपित 63 वर्षीय पूर्व प्रमुख पति दिलीप कुमार उर्फ दिलीप महतो काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ हालत गंभीर होने पर किशोरी को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि शनिवार को जब बच्ची ने अपनी मां से बुखार की शिकायत की. मां ने जब उसे नहलाने की कोशिश की, तो किशोरी घबरा गयी और डर से कुछ बोल नहीं पायी. बाद में उसने आपबीती सुनायी. किशोरी ने बताया कि उसकी सहेली बिस्कुट का लालच देकर उसे आरोपित के घर ले गयी और उसे अकेला छोड़ भाग गयी. पीड़िता के अनुसार, सहेली के वहां से चले जाने के बाद आरोपित ने मौके का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपित ने बच्ची को धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया, तो वह उसे जान से मार देगा. पुनि सह थानाप्रभारी चंदन कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंच कर एफएसएल की टीम के साथ साक्ष्य इकट्ठे किये गये हैं. पीड़ित किशोरी को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में चिकित्सीय जांच के लिए भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर एसपी भारत सोनी ने खुद जाकर मुआयना किया. उन्होंने थानाप्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

