फोटो :: दीपक- 5
:: नामांकन समिति की बैठक में कॉलेजों की सीट बढ़ाने के प्रस्ताव पर लिया गया निर्णय
:: 12 सितंबर तक स्नातक के वर्तमान सत्र में नामांकन की तिथि बढ़ाई गयी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अनुदानित कॉलेजों में सीटों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को सोमवार को स्वीकृति मिल गयी. कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय ने बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कॉलेजों की ओर से सीट बढ़ाने के प्रस्ताव की समीक्षा की. इसके बाद निर्णय लिया गया कि अनुदानित कॉलेजों में प्रायोगिक विषयों में 128 और गैर प्रायोगिक विषयों में 256 सीटों पर दाखिला लिया जा सकता है. अनुदानित के साथ ही कई अंगीभूत कॉलेजों ने भी आवेदन किया था. उनमें भी इसी रेशियाे में नामांकन लेने की स्वीकृति दे दी गयी है. जूलॉजी, इतिहास, गृहविज्ञान, भूगोल, राजनीति विज्ञान और हिन्दी में विद्यार्थियों की सबसे अधिक डिमांड है. रिशनलाइजेशन के कारण कॉलेजों में सीटें कम हो गयी थी. इस कारण विद्यार्थी नामांकन के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे. इसको देखते हुए कॉलेजों ने सीट वृद्धि का प्रस्ताव दिया था. कॉलेजों का कहना था कि उनके पास आधारभूत संरचना है और शिक्षक भी हैं. सरकार ने इसी आधार पर उन्हें प्रायोगिक विषयों में 128 और गैर प्रायोगिक विषयों में 256 सीटों पर दाखिला लेने की स्वीकृति दी थी. विश्वविद्यालय ने नामांकन समिति की पिछली बैठक में सीटों में कटौती कर दी थी. बैठक में डीएसडब्ल्यू प्रो.आलोक प्रताप सिंह, कुलानुशासक प्रो.बीएस राय, सभी संकायों के डीन, एलएनटी कॉलेज की प्राचार्य डॉ ममता रानी, आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ मधु सिंह, एसएनएस कॉलेज मोतिहारी के प्राचार्य, इलेक्ट्रॉनिक्स के हेड प्रो.संजय के साथ ही अन्य सदस्य शामिल हुए.सीट से अधिक नामांकन लिया तो नहीं होगा रजिस्ट्रेशन
कई अस्थायी संबंधन प्राप्त कॉलेजों ने सीट से दोगुना नामांकन ले लिया है. विश्वविद्यालय में हुई नामांकन समिति की बैठक में उनके लिए सीट बढ़ोतरी पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. ऐसे में सीट से अतिरिक्त लिए गए नामांकन वाले विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन नहीं करेगा. विश्वविद्यालय की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि विश्वविद्यालय से स्वीकृत सीट से यदि कोई भी कॉलेज अतिरिक्त नामांकन लेते हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार माने जाएंगे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्नातक में दाखिले की तिथि 12 सितंबर तक बढ़ा दी गयी है. कॉलेजों को कहा गया है कि इस तिथि तक नामांकन लेकर विद्यार्थियों का डेटा विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

