कटिहार भगवान विष्णु को समर्पित अनंत चतुर्थी पर्व शनिवार को मनाया जायेगा. पर्व को लेकर बाजार में शुक्रवार को चहल-पहल तेज रही. अनंत चतुर्थी पर्व को लेकर श्रद्धालु बाजार में खरीदारी करते दिखे. जबकि अनंत सूत्र की दुकानें बाजार के सभी चौक चौराहों पर सजी हुई थी. जहां पर श्रद्धालुओं ने अनंत सूत्र की खरीदारी किया. शनिवार को पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालु 14 गांठ वाले अंनत सूत्र अपने बाह में बांधेंगे. अनंत चतुर्दशी पर्व हिंदू धर्म में काफी महत्व रखता है. यह दिन भगवान विष्णु की उपासना का दिन है. अनंत रूप में भगवान विष्णु की उपासना के बाद अंनत सूत्र बांधा जाता है. यह सूत्र रेशम या सूत का होता है. इसमें 14 गांठे लगाई जाती है. मान्यता है कि भगवान ने 14 लोक बनाये. जिनमें सत्य, तप, जन, मह, स्वर्ग, भुवः, भू, अतल, वितल, सुतल, तलातल, महातल, रसातल, और पाताल शामिल है. कहा जाता है कि अपने बनाए इन लोको की रक्षा के लिए भगवान विष्णु ने अलग-अलग 14 अवतार लिए, आज के दिन विष्णु की पूजा करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है. इस दिन व्रत करने के अलावा सच्चे मन से विष्णु सहस्त्रनामा का पाठ किया जाए तो धन्य, धान्य, उन्नति, प्रगति, खुशहाली का सौभाग्य प्राप्त होता है. पर्व में भगवान विष्णु की कथा सुनना एवं सुनाना अति लाभदायक होता है. बाजार में देर शाम तक लोग पूजा पाठ के लिए सामानों की खरीदारी करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

