राशि से महिलाएं स्वरोजगार के साधन करेंगी विकसित किशनगंज.मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत लाभार्थी के खाते में राशि भेजी गई. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थी के खाते में राशि अंतरण प्रक्रिया कि शुरुआत की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित थे. शुक्रवार को स्थानीय अशोक सम्राट भवन में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया. इस मौके पर उपस्थित डीम विशाल राज ने बताया कि प्रत्येक परिवार के एक महिला सदस्य को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ दिया जा रहा है. शुरुआत में दस हजार रुपये की राशि प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में अंतरण किया जा रहा है. रोजगार शुरू करने और आकलन उपरांत आवश्यकता अनुसार दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी. महिलाएं इस योजना से प्राप्त राशि से स्वरोजगार शुरू करेंगी. इस मौके पर डीडीसी स्पर्श गुप्ता,एसडीओ अनिकेत कुमार उपस्थित थे. जीविका की डीपीएम अनुराधा चंद्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत किशनगंज जिला में लगभग दो लाख से अधिक आवेदन जमा हुए हैं. महिलाएं इस योजना के तहत प्राप्त राशि से रोजगार-स्वरोजगार का साधन विकसित कर आत्मनिर्भर बनेंगी. अपना आय का साधन होने से, गरिमा के साथ जीवन जीने में मदद मिलेगी. महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में यह योजना लाभकारी सिद्ध होगा. सभी सात प्रखंड मुख्यालय, 32 संकुल संघ, 1484 ग्राम संगठन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां जीविका दीदियां एवं अन्य महिलाएं प्रोजेक्टर, टेलीविजन, टैब इत्यादि माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ी. जिले में लगभग एक लाख 20 हजार से अधिक महिलाओं ने डिजिटल माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का गांव -पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. ई- रिक्शा प्रचार गाड़ी के माध्यम से जानकारी दी जा रही है. प्रचार गाड़ी में लगे ऑडियो प्रचार सामग्री के जरिए महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की सूचना दी जा रही है. साथ ही मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के प्रचार – प्रसार के लिए जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. गांव – पंचायत में जागरूकता वाहन में लगे स्क्रीन के माध्यम से ऑडियो – वीडियो फिल्म दिखाकर महिलाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

