मयूरहंड. प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद प्लस टू उवि के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार दास पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष दीपिका कुमारी व ग्रामीणों ने नियम के विरुद्ध रसोईया चयन का आरोप लगाया है. आरोप है कि पूर्व में समन महतो की पत्नी सारो देवी रसोइया थी. 60 वर्ष की उम्र के बाद भी छह माह तक उनसे काम लिया जा रहा था. मानदेय का भुगतान हो रहा था. बाद में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने सारो देवी के स्थान पर उनकी पुत्र वधू लक्ष्मण महतो की पत्नी मालती देवी से दिसंबर 2024 से अगस्त 2025 तक रसोइया का काम कराया. इसके बावजूद उनके स्थान पर नियम विरुद्ध अगस्त माह 2025 में बिना ग्रामसभा व विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक कराये गुड़िया देवी का चयन कर लिया गया. अनुमोदन के लिए सूची जिला कार्यालय भेज दी गयी. विद्यालय अध्यक्ष दीपिका देवी ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने मनमाने तौर पर रसोइया का चयन किया है. बिना जानकारी दिये उनसे हस्ताक्षर कराया गया है. ग्रामीणों ने चयन को निरस्त करने की मांग की है. वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेंद्र दास का कहना है कि नियम संगत चुनाव है. इधर, जेएलकेएम के केंद्रीय महासचिव सूरज कुमार ने रसोइया चयन में गड़बड़ी का विरोध किया है. वहीं डीसी कृतिश्री जी से दूरभाष पर शिकायत की है. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र नायक, पूर्व मुखिया अनिल सिंह, पैक्स अध्यक्ष रंधीर सिंह, पूर्व उप-मुखिया राजू राम, संतोष सिन्हा, बुधन साव, ईश्वर महतो, छोटू कुशवाहा, सिकेंद्र महतो, शोशिल राणा, शिक्षक संत सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

