सिमरिया. सिमरिया-टंडवा रोड स्थित डाड़ी बाइपास सड़क के समीप गुरुवार को आरोग्यम नर्सिंग होम का उदघाटन झामुमो केंद्रीय सदस्य मनोज कुमार चंद्रा ने किया. उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम खुलने से प्रखंड के लोगों को इलाज के लिए अब चतरा व हजारीबाग जाना नहीं पड़ेगा. संचालक मो निजामउद्दीन व चिकित्सक डॉ जावेद आलम ने कहा कि गरीब मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा. महिला मरीजों को कई सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. यहां बेटी के जन्म लेने पर महिलाओं को उपहार दिये जायेंगे. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रमन कुमार साहू, भूपेंद्र ठाकुर, सलीम अख्तर,गिरधारी यादव, मालेश्वर साहू, मो एनुल हक, मो एहसान आलम, मो नसरुल्ल, मो अंसारुल, जीवन सिंह, रवि वर्मा, मो हकीम, कारी नौशाद आलम, मो साहिल, मो तसलीम, मो जावेद, सुमेंदर कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

