10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज धराया

एक नाबालिग में पुलिस के हत्थे चढ़ा

एक नाबालिग में पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रतिनिधि, रजौली. रजौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने 30 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. एक विधि विरुद्ध बालक (नाबालिग) को निरुद्घ किया है. एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के रतनुपर दिबौर गांव निवासी गोला सिंह के घर पर अवैध रूप से देसी शराब का निर्माण और भंडारण किया जाता है. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एएसआइ जयप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस दल का गठन किया गया, जिसने गुरुवार की शाम करीब 5:00 बजे छापेमारी की. इस दौरान पुलिस जब गोला सिंह के घर पहुंची, तो उसने एक व्यक्ति को घर के अंदर भागने की कोशिश करते पकड़ा. उक्त व्यक्ति ने अपना नाम गोला सिंह बताया. घर की तलाशी लेने पर पुलिस ने प्लास्टिक के बोरों से कुल 30 लीटर महुआ शराब को बरामद किया. इसी दौरान धंधे में संलिप्त एक विधि विरुद्ध बालक (नाबालिग) भी पुलिस के हाथ लगा, जिसकी उम्र करीब 12 वर्ष है. एसएचओ ने बताया कि जब्त शराब और गिरफ्तारी की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हुई है. तस्कर गोला सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधि विरुद्ध बालक को नियमानुसार निरुद्ध किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel