कटिहार मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनिया पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक कार से विभिन्न ब्रांड के 78 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार को शराब तस्कर की इनपुट मिली. उक्त सूचना के आधार पर मनिया पुल के समीप वाहन चेकिंगअभियान चलाया गया. इस दौरान बंगाल की ओर से आई एक कार डब्लूबी 02 जैड- 6577 को संदेह के आधार पर रोक कर गाड़ी की तलाशी ली. जिस क्रम में गाड़ी से विभिन्न ब्रांड के 78.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर सुरजीत कुमार पिता फंटूश मंडल चांदपुर थाना पोठिया के विरुद्ध स्थानीय थाना में मामला दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

