कटिहार सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, कटिहार में हिंदी माह के अवसर पर अखिल भारतीय गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और राजभाषा प्रतिज्ञा के साथ हुई. अध्यक्षता बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख अमृतेश परमार्थ ने की. कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति की आत्मा है. अधिक प्रयोग से कार्यकुशलता के साथ-साथ भाषा का गौरव भी बढ़ता है. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. निर्णायकों ने परिणाम की घोषणा करते हुए प्रबंधक अभिजीत कुमार को प्रथम, वरिष्ठ प्रबंधक पंकज कुमार को द्वितीय तथा मुख्य प्रबंधक गोपाल प्रसाद को तृतीय स्थान का विजेता घोषित किया. जबकि शिखा झा और निर्भय झा को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय परिवार के सभी अधिकारी-कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

