गोपालगंज. जिले के प्रसिद्ध लछवार मंदिर में शुक्रवार को पूजा करने पहुंचे एक श्रद्धालु की अचानक मौत हो गयी. इस घटना से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मृत श्रद्धालु सीतामढ़ी जिले के साईयरा थाना क्षेत्र के पुरनईया गांव निवासी जुल्मी मली बताये जाते हैं. परिजनों के मुताबिक, जुल्मी मली सुबह अपने परिजनों के साथ लछवार मंदिर पहुंचे थे. पूजा-अर्चना करने के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी और वे गिर पड़े. आनन-फानन में मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने उन्हें उठाकर पास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मंदिर में मौजूद श्रद्धालु भी स्तब्ध रह गये. मृतक के परिवार का कहना है कि जुल्मी मली काफी उत्साह से लछवार मंदिर में आशीर्वाद लेने आये थे. लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया. सूचना मिलते ही थावे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की. वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हृदयाघात का प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के सही कारण की पुष्टि की जायेगी. शव को परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

