मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड का दोहरीकरण परियोजना
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पूर्व मध्य रेल (इसीआर) ने मुजफ्फरपुर-सुगौली दोहरीकरण परियोजना के तहत, कपरपुरा-जीवधारा खंड के बीच विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 85.66 करोड़ रुपये का इ-टेंडर जारी किया है.यह परियोजना मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर यात्रियों व माल ढुलाई के लिए एक नयी गति देगी. रेलवे की वेबसाइट पर टेंडर से जुड़ी जानकारी दी गयी है. दोहरीकरण से इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही में सुधार होगा,जिससे यात्रा का समय कम होगा व माल ढुलाई की क्षमता भी बढ़ेगी.यह परियोजना क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति देगी.रेलवे ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जायेगा.
ये क्या कराये जायेंगे
मिट्टी का कार्य :
यह रेलवे ट्रैक बिछाने के लिए नींव का काम है, जिसमें जमीन को समतल करना व मिट्टी की आवश्यक तैयारी करना शामिल है.ब्लैंकेटिंग :
ट्रैक के नीचे एक विशेष परत बिछाई जायेगी, जो ट्रैक को स्थिर रखने में मदद करेगी और पानी के रिसाव को रोकेगी.छोटे पुलों का निर्माण :
इस खंड पर कई छोटे पुलों का निर्माण होगा, जो जल निकासी व ट्रैक की स्थिरता के लिए जरूरी है.रिटेनिंग वॉल व प्लेटफॉर्म :
मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए रिटेनिंग वॉल बनेगी.नये प्लेटफॉर्म भी बनेंगे.गेट लॉज व एप्रोच रोड:
रेलवे क्रॉसिंग पर गेट लॉज बनेंगे व स्टेशनों तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड बनाया जायेगा.यार्ड ड्रेन व वार्फेज :
पानी की सही निकासी के लिए यार्ड में ड्रेनेज सिस्टम व वार्फेज का काम भी किया जायेगा.ब्लास्ट कार्य :
ट्रैक के नीचे गिट्टी बिछाने का काम होगा. इसे ब्लास्ट कार्य कहा जाता है. यह ट्रैक की स्थिरता व भारवहन क्षमता के लिए अहम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

