बहादुरगंज. शराब व मादक पदार्थों के विरुद्ध जारी अभियान के बीच बहादुरगंज पुलिस ने गुरुवार की देर संध्या शहर के सुभाष नगर स्थित एक घर मे छापा मारा एवम अलग -अलग ब्रांड की कुल 67 लीटर विदेशी शराब की खेप को जब्त किया. गुप्त सूचना पर पुलिस सब इंस्पेक्टर रामबाबू चौधरी के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में पुलिस ने मौके पर ही उस वक्त गृहस्वामी राहुल घोष को धर दबोचा, जब गेंग के सप्लायर इस अवैध माल को अनलोड कर वापस जाने की फिराक में था. इस दौरान पुलिस को धंधे में संलिप्त वाहन एक टेम्पो एवम एक टोटो भी हाथ लगी है. हालांकि, घटना स्थल से गिरोह के अन्य साथी तस्कर किसी तरह घर के पीछे से भाग निकलने में सफल रहे. इस बीच छापेमारी में घर की तलाशी के दौरान अवैध मालों का जखीरा देख पुलिस हैरान रह गयी. गेंग के साथियों ने घर के किसी कोने में शराब को प्लास्टिक के बोरों में छुपा रखा था. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने अवैध शराब की बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में गिरफ्तार गृहस्वामी राहुल घोष को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया है. इससे पहले गुप्त सूचना के साथ ही पुलिस संबंधित घर पर छापेमारी की कार्रवाई के फिराक में थी कि पुलिस वाहन को आते देख गेंग के सदस्य किसी तरह स्थल से भाग निकलने के चक्कर में था. इतने में पुलिसिया धमक के चलते गेंग के अन्य तस्करों ने वाहन सहित अवैध माल को छोड़कर भाग निकलना ही बेहतर समझा एवम शराब का जखीरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बहादुरगंज पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन एवम आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

