– विभिन्न वाडों से 10447 किया गया ऑनलाइन आवेदन – ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मांगी जा रही हार्डकॉपी – डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के खाते में भेजा गया मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की राशि कटिहार महिलाओं को आथिक सबल बनाने को लेकर मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत नगर निगम की एसएचजी से जुड़ी महिलाओं को अपने मनपसंद रोजगार के लिए दस-दस हजार की राशि उनके खाते में भेजी गयी. मालूम हो कि विभिन्न वार्डों से करीब दस हजार चार सौ सैतालिस महिलाओं द्वारा इस योजना की राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है. इन महिलाओं द्वारा अपने खाते में राशि भुगतान का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि नगर निगम प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि ऐसी महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत दस दस हजार की राशि भेजी जायेगी. इसको लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गी है. नगर आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि विभिन्न वार्ड से ऑनलाइन किये गये आवेदनों पर तेजी से कार्य किया जा रहा है. जिन महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है. उन महिलाओं को हार्डकॉपी निगम कार्यालय में जमा करना होगा. प्रक्रिया लाने के लिए पन्द्रह दिनों के अंदर शुरू कर दिया जायेगा. उन महिलाओं को नये समूह से जोड़कर भी उन्हें राशि उपलब्ध कराया जायेगा. सबसे पहले वार्डवाइज आवेदनों की छंटनी कर सीआरपी को दिया जायेगा. जिसके बाद बैठक कर उनलोगों को समूह से जोड़कर समूह बनाकर बैंक में खाता खोलवना होगा. नगर आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि जिन महिलाओं को दस दस हजार की राशि व्यवसाय के लिए दी जा रही है. उनकी निगरानी की जायेगी. जिनका कार्य बेहतर रहेगा उन्हें उनके रोजगार को और बढ़ाने के लिए दो लाख रूपये विभिन्न किस्तों में दी जायेगी. जिससे उक्त महिला अपने रोजगार को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

