प्रतिनिधि, मनियारी मनियारी थाना पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर सिलौत रेलवे स्टेशन मार्ग पर नाकेबंदी कर एक लग्जरी कार से 52 कार्टूनों में 468 लीटर शराब बरामद की. इस कार्रवाई के दौरान तस्कर पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने शराब और कार को जब्त कर लिया है और फरार तस्करों की तलाश में जुट गई है. मनियारी थाना अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने सिलौत रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर नाकेबंदी की थी. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक संदिग्ध लग्जरी कार को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन, चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी, जिसके बाद पुलिस ने पीछा शुरू किया. माड़ीपुर श्मशान के पास सामने से आ रही एक ट्रक के कारण तस्करों को भागने का रास्ता नहीं मिला. मौके का फायदा उठाकर तस्कर कार छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें 52 कार्टूनों में 468 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. थाना अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जब्त शराब और कार के साथ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा, “फरार तस्करों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ” पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करी पर बड़ा प्रहार हुआ है. क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने निगरानी और सख्त कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

