9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार, दो बाइक जब्त

फोटो.11केप्सन. पुलिस गिरफ्त में शराब कारोबारी परबत्ता. पुलिस ने दो शराब कारोबारी को 40 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. कारोबारी के पास से एक बाइक जब्त

फोटो.11केप्सन. पुलिस गिरफ्त में शराब कारोबारी परबत्ता. पुलिस ने दो शराब कारोबारी को 40 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. कारोबारी के पास से एक बाइक जब्त किया गया. बताया जाता है कि दो बाइक पर बैग में शराब रखकर दो युवक जा रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि नयागांव गोढ़ियासी निवासी, नागेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र संजीव यादव उर्फ अमित कुमार, विद्यानंद प्रसाद यादव के पुत्र रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों कारोबारी को अगुवानी गंगा घाट की तरफ से शराब की खेप लाते हुए हिरासत में लिया गया है. दोनों का बाइक जब्त किया गया. दोनों कारोबारी से पूछताछ कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते उत्पाद कोर्ट भेज दिया गया. बताया गया कि यह दोनों तस्कर झारखंड से शराब तस्करी कर यहां लाते थे. गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद सादे लिबास में पुलिसकर्मी कई प्रमुख जगह पर तैनात थे. हालांकि तस्करों को इसकी भनक लग गई थी. ये लोग मौके से भागने की फिराक में थे. लेकिन मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने आखिरकार इन दोनों कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें