19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुढ़नी में महिला एचएम के घर से नगदी समेत 25 लाख की चोरी

कुढ़नी में महिला एचएम के घर से नगदी समेत 25 लाख की चोरी

घर के अलग – अलग कमरे में सो रहे मां व बेटे के कमरे का लगाया कुंडी फोटो प्रतिनिधि, कुढ़नी/मनियारी स्थानीय थाना के झिकटी गांव में गुरुवार देर रात सरकारी स्कूल महिला एचएम कामिनी कुमारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने कामिनी कुमारी के घर से कारण पंद्रह लाख नगद व सोने चांदी के करीब दस लाख से ऊपर का कीमती आभूषण समेट कर ले गया. बताया जाता है कि कामिनी कुमारी शहर में डेरा लेकर रहती हैं जबकि उनकी बुजुर्ग सास नंदा देवी व देवर सुधीर सिंह झिटकी गांव स्थित घर पर थी. दोनों अलग – अलग के कमरों में सोए हुए थे. इसी का फायदा उठाते हुए चार से पांच चोर दूसरे की छत के सहारे इनके घर में प्रवेश कर गये. सास और देवर के कमरे का कुंडी बाहर से लगा दिया. इसके बाद चोरों ने एचएम के बंद कमरों का ताला तोड़ दिया. कमरों के अंदर रखे गोदरेज आलमीरा व ट्रंक को तोड़ दिया. फिर उसमें रखे करीब 15 लाख नगद और दस से बारह लाख का आभूषण समेट कर ले गये. भीषण चोरी की सूचना पर एसडीपीओ एसी ज्ञानी, कुढ़नी प्रभारी पुनीत कुमार के साथ स्क्वायड डॉग, फोरेंसिक टीम और तकनीकी विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घटना की छानबीन की. लेकिन सफलता नहीं मिली. इस संदर्भ में एचएम के पति मनोज सिंह ने बताया कि बेटा को मेडिकल की पढ़ाई के लिए अक्टूबर में विदेश भेजना था. इसे लेकर उन्होंने जमीन बेच नगद राशि घर पर रखे थे. मनोज ने देर शाम कुढ़नी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्रभारी ने बताया कि चोरों को चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel