चांद.
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चांद डॉ संजय कुमार ने किया. रक्तदान करने वाले इच्छुक लोगों की सभी आवश्यक जांच करने के बाद रक्तदान कराया गया. इस दौरान स्वेच्छा से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 21 लोगों ने रक्तदान किया. इस संबंध में प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति वर्ष में दो बार रक्तदान कर सकते हैं. इससे शरीर स्वस्थ रहता है और दूसरी तरफ जरूरतमंद लोगों की मदद भी हो जाती है. रक्तदान से शरीर में नयी कोशिकाओं का निर्माण होता है, इससे मेटाबोलिज्म बढ़ता है और शरीर स्वस्थ रहने के साथ बीमारियों से दूर रहता है. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी डोनर को डोनर कार्ड भी दिया जायेगा. मौके पर बीसीएम कल्पना कुमारी, कृष्णा कुमार, मनीष कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

