बक्सर. तस्करी के लिए कंटेनर से दूसरे प्रदेश से लाई जा रही शराब बक्सर में जब्त कर ली गई. कंटेनर की तलाशी में भारी मात्रा में बियर व विदेशी ब्रांड की शराब बरामद होने के बाद यह कार्रवाई हुई. मद्य निषेध पुलिस को यह कामयाबी शुक्रवार को उतर प्रदेश को जोड़ने वाला शहर स्थित गंगा पुल पर मिली. पुल के पास स्थित वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर जांच के दौरान कंटेनर की तलाशी लेने पर फर्नीचर की कबाड़ की आड़ में छिपाई गई शराब बरामद हुई. कंटेनर की खंगालने पर उसमें 202 कॉर्टन बरामद किए गए. जिसमें से लाखों रुपये मूल्य की कुल 1788 लीटर शराब पैक थी. उसमें विदेशी शराब की मात्रा 1764 लीटर एवं बियर की मात्रा 24 लीटर थी. गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान पंजाब के मोहाली जिला अंतर्गत डैरावासी थाना क्षेत्र के डैरवासी निवासी गंजार सिंह के पुत्र सजिंदर सिंह के रूप में हुई. इस संबंध में मद्य निषेध अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि शराब लदी कंटेनर हरियाणा से लाई गई थी. लेकिन शराब को कहां डिलिवर करना था इस संबंध में ड्राइवर ने टालमटोल कर दिया. उन्होंने बताया कि शराब व छह चक्का कंटेनर को जब्त कर चालक को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

